Haryana-फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवक ने लोन दिलाने के नाम पर की धोखाधड़ी
मंडी अटेली, 21 दिसंबर (निस)
अटेली क्षेत्र के गांव नांगल के फाइनेंस कंपनी रेवाड़ी में काम करने वाले एक युवक द्वारा गांव के ही लोगों से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक ने आईफोन खरीद कर गांव के लोगों के नाम लोन लिया। अटेली पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज शिकायत में नांगल निवासी आशुतोष ने बताया कि उनके गांव का राहुल शर्मा बजाज फाइनेंस कंपनी कि रेवाड़ी ब्रांच में काम करता था। उसने कम्पनी से लोन दिलवाने के बहाने उसके बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड की कापियां ले ली तथा उसके बाद उसकी मम्मी, उसकी भाभी व उसके पिता को भी लोन दिलवाने के बहाने सभी के कागजात ले लिए तथा बैंक केवाईसी करने के लिए सभी के अंगूठे भी लगवा लिए। लेकिन उनके खातों में राशि नहीं आयी। लगभग एक महीने बाद उनके पास बजाज फाइनेंस के आफिस से लोन की किस्त भरने बारे फोन आया। तो उन्हें ठगी का पता चला। बताया जा रहा है कि राहुल शर्मा ने उनके बैंक के कागजातों व अंगूठों को इस्तेमाल करके आईफोन खरीद लिए हैं, जिसकी पहली किस्त उसने खुद भर दी है। इसके अलावा गांव के हेमन्त, जयपाल, मनीषा देवी, नीतू, अमन कुमार, प्रभु सिंह नीरपुर, विकास कुमार अटेली, सुभाष शर्मा रामपुरा, रोहित अटेली के साथ भी राहुल शर्मा लोन दिलाने के नाम पर मोबाइल खरीद लिए। अटेली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।