Haryana-प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार की पुस्तक का विमोचन
कैथल, 7 जनवरी (हप्र)
एनआईआईएलएम यूनिर्वसिटी, कैथल के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार ने इंडियन इक्नॉमिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित 107वीं कान्फ्रेंस में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में
भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमार की 51वीं पुस्तक ‘भारतीय अर्थव्यवस्था : कुछ मुख्य मुद्दे का विमोचन’ मुख्य अतिथि कुरqक्षेत्र विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. सोमनाथ, अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के विशिष्ट अतिथि वाइस चांलसर प्रो. एडीएन वाजपेई, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के वाइस चांसलर तथा आईईए के अध्यक्ष प्रो. तपन शांडिल्य, सचिव प्रो. रविन्द्र ब्रह्मा, डॉ. ए. मुरगन, राष्ट्रीय कनवीनर डॉ. अंग्रेज सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र अवस्थी, कान्फ्रेंस संयोजक प्रो. अशोक चौहान द्वारा किया गया। डॉ. प्रदीप ने बताया कि डॉ. दिनेश कुमार के साथ लिखित यह पुस्तक प्राध्यापकों तथा विशेषतौर पर शोधकर्ताओं तथा विद्यार्थियों के लिये वरदान सिद्ध होगी।
इस अवसर पर चीफ कनवीनर डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. अशोक मित्तल पूर्व वाइस चांसलर, प्रो. परमजीत दिल्ली स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स, डॉ. अमिन्दर आईसीआर मेरठ यूनिर्वसिटी प्रो. दिनेश कुमार, प्रिसींपल डॉ. दुष्यंत उप्र, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से प्रो. संजीव बंसल, डॉ. अर्चना, डॉ. किरण, डॉ. प्रिया शर्मा, डॉ. मनोज भी उपस्थित रहे।