भिवानी, 1 जनवरी (हप्र)राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के सहयोग से प्रयागराज में एक थाली और एक थैला भेजने का निर्णय लिया है। यह मुहिम पूरे देश में चलाई जा रही है। पूरे देश से प्रयागराज में महाकुंभ के लिए थैला और थाली, जिनकी संख्या लगभग 40 लाख होगी, एकत्रित कर भेजी जा रही है। इसी कड़ी में भिवानी से भी बड़ी संख्या में थैला और थालियां प्रयागराज भेजी जाएंगी। कार्यक्रम में भिवानी से डीसी महाबीर कौशिक मुख्यातिथि थे। महंत चरणदास के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक घनश्याम सर्राफ ने की। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है इससे पर्यावरण सुरक्षित एवं महाकुंभ प्रदूषण मुक्त रहेगा।संघ की पर्यावरण शाखा से प्रांत पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संयोजक सुभाष गोयल व टोली सदस्य संजीव आर्य ने बताया कि 13 जनवरी से आयोजित इस महाकुंभ में हरियाणा से 60 हजार थैले और थालियां प्रयागराज जाएंगी।इस अवसर पर शहर के गणमान्य रघुवीर शांडिल्य सीएमओ, प्रदीप कुमार, मदनपाल, धीरज सोनी, मुकेश रहेजा, धीरज सैनी, लोकेश, नयन कुमार, नरेश आहूजा आदि लोग उपस्थित रहे