Haryana-प्रधानमंत्री मोदी ने दिया किसानों को नववर्ष का बड़ा तोहफा : अमित सैनी
बाबैन, 3 जनवरी (निस)
भाजपा नेता व समाजसेवी अमित सैनी पोंकी ने नववर्ष पर पहला निर्णय किसान हित में लिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने फसल बीमा के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी देकर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। इससे अन्नदाताओं की फसल को और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी। वहीं नुकसान की चिंता भी कम होगी। इसके साथ-साथ किसानों को डीएपी की किफायती दरों पर निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए एनबीएस सब्सिडी के परे डीएपी पर एकमुश्त विशेष पैकेज को 3,500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से बढ़ाने के उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
भाजपा नेता अमित सैनी पोंकी गांव रामशरणमाजरा में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को रियायती, किफायती और उचित मूल्य पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण को दृढ़ता से ध्यान में रखकर उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देना जारी रखते हुए, सरकार ने डाई-अमोनियम फॉस्फेट उर्वरक की कीमत में कोई बदलाव नहीं करते हुए किसानों को बड़ी राहत दी है। भू-राजनीतिक बाधाओं और वैश्विक बाजार स्थितियों की अस्थिरता के बावजूद, सरकार ने खरीफ और रबी 2024-25 के लिए किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करके किसान हितैषी दृष्टिकोण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता रखी।