मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-प्रदूषण नियंत्रण के लिए शहरों में बढ़ाया जाए वन क्षेत्र, गौ अभयारण्य की जरूरत

04:10 AM Mar 05, 2025 IST
पंचकूला में आयोजित दो दिवसीय बजट पूर्व परामर्श बैठक में अपने सुझाव रखते विधायक निखिल मदान। -हप्र

सोनीपत, 4 मार्च (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने पंचकूला में आयोजित दो दिवसीय बजट पूर्व परामर्श बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव सरकार के समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत के संकल्प’ को पूरा करने के लिए पहले ‘विकसित हरियाणा’ के लक्ष्य को पूरा करना बेहद आवश्यक है।
विधायक ने सुझाव दिया कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में वन क्षेत्र को बढ़ाने की जरूरत है। गौ चरान भूमि को चिन्हित करके गौ अभयारण्य बनाए जाने की जरूरत है। ताकि गौ वंश, बेसहारा कुत्तों को इन अभ्यारण्य में आसरा मिल सके और शहरों में शहरवासियों को इनसे निजात मिल सके।

Advertisement

इन सभी कार्यों के लिए सरकार द्वारा आगामी बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए।
विधायक मदान ने बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व विभाग में बजट संबंधी विभिन्न सुझाव साझा किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में आमजन के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन योजनाओं का सही रूप से क्रियान्वयन तभी संभव है जब सभी अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं और आधारभूत ढांचे की उपलब्धता हो।

उदाहरण के तौर पर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है। प्रदेश के सभी स्कूलों में सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है।
इसी तरह प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर परिषद और नगर पालिकाओं में भी भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नई कार्ययोजना बनाएं जाने की जरूरत है।

Advertisement

Advertisement