मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana : पुलिस से मुठभेड़ में बंदी को छुड़वाने आया एक हमलावर, आरोपी ढेर

04:44 AM Dec 21, 2024 IST

फरीदाबाद, 20 दिसंबर (हप्र)
फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद कैदी को फतेहाबाद अदालत में पेश कर वापस आते समय 4 बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की छुड़ाने की कोशिश की। जवाबी कार्यवाही में फरीदाबाद पुलिस के जवान ने मुठभेड़ में एक बदमाश को ढेर कर दिया जबकि बंदी भी गोली लगने के बाद घायल हो गया। जिस अस्पताल के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि आरोपी रवि निवासी गांव जागसी, सोनीपत जिसके विरुद्ध 28 मुकदमे-हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण व शस्त्र अधिनियम के मामले दिल्ली, सोनीपत, रोहतक, जींद, फतेहाबाद व झज्जर के विभिन्न थानों में दर्ज है। आरोपी रवि फिलहाल फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद था। उसकी आज जिला फतेहाबाद में एएसजे हेमंत यादव की अदालत में सुनवाई थी।
नीमका जेल से आज फरीदाबाद पुलिस की टीम अनिल, दीपक, सरजीत व नरेन्द्र आरोपी रवि को फतेहाबाद जिला की अदालत में पेश करके वापस नीमका जेल के लिए आ रहे थे। इसी बीच शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर दोपहर करीब 1.30 से 2 बजे के बीच 4 हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने आरोपी रवि को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सिपाही सरजीत के हाथ में गोली लगी और आरोपी वहां से भागने लगा। जिस पर फरीदाबाद पुलिस टीम ने जबावी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इसमें एक हमलावर अंकित निवासी सांघी, रोहतक व आरोपी रवि को गोली लगी। हमलावर अंकित मौके पर ही ढेर हो गया तथा घायल आरोपी रवि को पुलिस टीम अस्पताल ले गई जहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement