Haryana-पुलवामा के शहीदों व संतराम बीए को जयंती पर किया नमन
संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलवामा हमले के 42 शहीदों तथा महानायक संतराम बीए के नाम से दीप जलाया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी गणेशीलाल वर्मा, कामरेड ओमप्रकाश, सुरेश प्रजापति, देवराज महता, दलबीर उमरा, पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि महानायक संतराम बीए का जन्म पंजाब के होशियारपुर के बस्सी गांव में रामदास कुम्हार व मालिनी देवी के घर 14 फरवरी 1887 को हुआ था। इन्होंने युगांतर उषा आर्य मुसाफिर भारतीय आदि पत्रिकाओं का संपादन कर उस दौर में समाज सरोकार की पत्रकारिता को धार देकर वर्णवादियों से लोहा लिया था।
आचार्य विश्वबंधु, भगवानदास नागपाल, उपेंद्रनाथ अश्क, विष्णु प्रभाकर व बाबा साहेब अंबेडकर संतराम बीए के प्रबल समर्थक थे तथा संतराम स्वामी दयानंद सरस्वती और श्रद्धानंद के विचारों से काफी प्रभावित थे।
इस अवसर पर जयभगवान ठेकेदार, अमरनाथ, कुलदीप प्रजापति, संजय तंवर, सुरेंद्र कुमार, विनोद जावला, रविंद्र दादरवाल, बाबूलाल वर्मा, सुनीता पास्टर, रमेश दहिया, रामकुमार प्रधान, महाबीर मोखरा, बीर सिंह, कृष्ण कुमार, विकास जालंधरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।