For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-पुलवामा के शहीदों व संतराम बीए को जयंती पर किया नमन

04:00 AM Feb 15, 2025 IST
haryana पुलवामा के शहीदों व संतराम बीए को जयंती पर किया नमन
भिवानी में शुक्रवार को शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित करते विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 14 फरवरी (हप्र)स्थानीय नेहरू पार्क में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शुक्रवार को महानायक संतराम बीए की 138वीं जयंती एवं पुलवामा हमले के शहीदों को नमन किया।
Advertisement

संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलवामा हमले के 42 शहीदों तथा महानायक संतराम बीए के नाम से दीप जलाया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी गणेशीलाल वर्मा, कामरेड ओमप्रकाश, सुरेश प्रजापति, देवराज महता, दलबीर उमरा, पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि महानायक संतराम बीए का जन्म पंजाब के होशियारपुर के बस्सी गांव में रामदास कुम्हार व मालिनी देवी के घर 14 फरवरी 1887 को हुआ था। इन्होंने युगांतर उषा आर्य मुसाफिर भारतीय आदि पत्रिकाओं का संपादन कर उस दौर में समाज सरोकार की पत्रकारिता को धार देकर वर्णवादियों से लोहा लिया था।

Advertisement

आचार्य विश्वबंधु, भगवानदास नागपाल, उपेंद्रनाथ अश्क, विष्णु प्रभाकर व बाबा साहेब अंबेडकर संतराम बीए के प्रबल समर्थक थे तथा संतराम स्वामी दयानंद सरस्वती और श्रद्धानंद के विचारों से काफी प्रभावित थे।

इस अवसर पर जयभगवान ठेकेदार, अमरनाथ, कुलदीप प्रजापति, संजय तंवर, सुरेंद्र कुमार, विनोद जावला, रविंद्र दादरवाल, बाबूलाल वर्मा, सुनीता पास्टर, रमेश दहिया, रामकुमार प्रधान, महाबीर मोखरा, बीर सिंह, कृष्ण कुमार, विकास जालंधरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement