मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-पर्सनल गाड़ी पर लिखवाया हरियाणा सरकार तो होगी इंपाउंड

04:00 AM Jan 12, 2025 IST
जसमेर मलिक/हप्र
Advertisement

जींद, 11 जनवरी

हरियाणा सरकार के विभागों, बोर्ड या निगमों द्वारा हायर की गई पर्सनल गाड़ियों पर हरियाणा सरकार लिखवाकर सरकार को राजस्व के रूप में चूना लगाया जा रहा है। ऐसी गाड़ियां चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय की सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं। इस खतरे की भनक प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को लगी है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने सभी उपायुक्तों, प्रशासनिक सचिवों और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर इस पर तुरंत रोक लगाने को कहा है। साथ ही सड़कों पर ऐसी गाड़ी मिलने पर उसे इंपाउंड करने के निर्देश और एनफोर्समेंट एजेंसीज को दिए हैं।

Advertisement

कई सरकारी विभाग, बोर्ड और निगम अपनी खुद की गाड़ियां खरीदने की बजाय बाहर से गाड़ियों को अपने काम में इस्तेमाल के लिए किराए पर हायर करते हैं। कायदे से ऐसी गाड़ियां केवल कमर्शियल पासिंग वाली होनी चाहिए। उन पर पीले रंग की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होनी जरूरी है। हो यह रहा है कि कई विभागों, सरकारी बोर्डों और निगमों ने ऐसी गाड़ियां हायर की हुई हैं, जो पर्सनल गाड़ी के रूप में पास हुई हैं। ऐसी गाड़ियों पर आगे और पीछे हरियाणा सरकार लिखवाया गया है।

इस तरह हरियाणा सरकार लिखी गाड़ियां टोल प्लाजा से बिना टोल का भुगतान किए सरकारी वाहन के रूप में आसानी से निकल जाती हैं। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान होता है। इसके अलावा ऐसी गाड़ियों की पासिंग में भी सरकार को कम टैक्स मिलता है। इससे भी सरकार को राजस्व का नुकसान होता है। वहीं इन्हें चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में बिना किसी रोक-टोक के आसानी से एंट्री मिल जाती है। ऐसी गाड़ियों के दुरुपयोग की आशंका बनी रहती है। इससे सिविल सचिवालय की सुरक्षा में सेंध का बड़ा खतरा है।

तुरंत कार्रवाई के निर्देश

प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने सभी आरटीए सचिव और दूसरी एनफोर्समेंट एजेंसीज को निर्देश दिए हैं कि उन गाड़ियों को सड़क पर नजर आते ही इंपाउंड किया जाए, जिनकी नंबर प्लेट पर्सनल गाड़ी की हो, लेकिन जिनके आगे-पीछे हरियाणा सरकार लिखा हो। ऐसी गाड़ी भले ही किसी सरकारी विभाग, बोर्ड या निगम ने हायर की हो, उसे किसी तरह की छूट नहीं दी जाए और तुरंत इंपाउंड किया जाए। जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जींद जिले में ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के आदेशों पर सख्ती से अमल होगा।

Advertisement