मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-पधारो म्हारे देश गीत से राजस्थानी लोक गायक ने किया पर्यटकों का अभिनंदन

04:14 AM Feb 10, 2025 IST
शिल्प मेले के मंच से कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देते राजस्थानी लोक कलाकार मामे खान। - हप्र

फरीदाबाद, 9 फरवरी (हप्र)
38 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले में दिनभर जहां पर्यटक देश-विदेश की ओर से लगाई गई विभिन्न उत्पादों की स्टॉल पर पहुंचकर शिल्प कला को देखा और खरीददारी की, वहीं अनेक प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भी चखते हुए सांस्कृतिक संध्या में भागीदार बन रहे हैं। पर्यटन निगम हरियाणा की तरफ से हर संध्या को शानदार बनाने के लिए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसमें हर रोज देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियां दर्शकों को खूब लुभा रही हैं।

Advertisement

शनिवार को सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार मामे खान ने अपनी गायकी से देर रात तक समां बांधे रखा।
सूरजकुंड मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में आओ जी पधारो म्हारे देश... गीत गाकर लोक गायक मामे खान ने मेले में आए आगंतुकों व पर्यटकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस गीत में अतिथि देवो भवरू की झलक दिखाई दी।

उन्होंने मंच से मां तुझे सलाम, मुझसे नैना मिला के, जब भी देखूं बणना की लाल. पीली अखियां, सजदा तेरा सजदा, तेरे मस्त-मस्त दो नैन और थारी शरारत में सब जानू मैं चौधरी आदि गीतों की प्रस्तुति दी तो दर्शक अपने आपको झूमने से रोक नहीं पाए।

Advertisement

Advertisement