मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana- पत्नी ने प्रेमी संग मिल की पति की हत्या, पत्थरों के नीचे दबी मिली अधजली लाश

04:39 AM Dec 22, 2024 IST

फरीदाबाद, 21 दिसंबर (हप्र)
फरीदाबाद के थाना धौज इलाके में एक महिला ने कथित रूप से अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले युवक को शराब पिलायी, फिर उसकी पीटकर हत्या कर दी। उसके शव को पहाड़ी पर ले जाकर पत्थरों के नीचे दबा दिया। पति की मौत के बाद महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक का शव शनिवार को 6 दिन बाद मांगर के पहाड़ों में जला हुआ और पत्थरों से दबा हुआ मिला। युवक की बहन शबनम ने बताया कि उसके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा से हुई थी, जिसके दो बच्चे भी थे। अनीशा तैयब के साथ अपने मायके में ही रहती थी लेकिन इसी दौरान उसका रवि नामक लड़के से अवैध संबंध हो गए। जिसे उसके भाई ने अपनी आंखों से देख भी लिया था। उसने अनीशा से कहा कि वह अब यहां नहीं रहेंगे, अपनी मां के पास रहेंगे लेकिन अनीशा नहीं मानी। इसके बाद से अनीशा लगभग 6 साल से तैयब से अलग रह रही थी। रवि से उसका अवैध संबंध चलता रहा। 16 दिसंबर सोमवार को रवि ने उसके भाई तैयब को फोन करके पाखल टोल के पास में बुलाया था और फिर उसे दो अन्य साथियों के साथ रवि ने शराब पिलाई और फिर उसकी पीट कर हत्या कर दी। उसके भाई को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे ने उसके शव को जला दिया और फिर पत्थरों में दबाकर फरार हो गए।
थाना धोज के प्रभारी राजवीर ने बताया कि बीते सोमवार को ही मृतक तैयब के भाई शरीफ ने अपने भाई के अपहरण की शिकायत देते हुए नामजद आरोपी रवि के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद शक के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर आज मांगर इलाके से मृतक तैयब की अधजली लाश को बरामद किया गया है। फिलहाल मुख्य आरोपी रवि सहित इसका एक साथी और उसकी प्रेमिका फरार चल रहे हैं जिन्हें जल्दी गिरफ्तार कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement