मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-पत्नी को शराब पिलाकर सड़क पर लिटाया, फिर ट्रक से कुचला

04:00 AM Jan 22, 2025 IST

कैथल, 21 जनवरी (हप्र)
कैथल पुलिस ने कलायत में मटौर रोड पर खेतों में मिले महिला के शव के मामले को सुलझाते हुए हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में महिला का पति ही हत्यारा निकला है। महिला के पति ने ही रास्ते में रोड़ा बनी अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसे सड़क पर लिटाकर ट्रक से कुचल मौत के घाट उतारा था।

Advertisement

मंगलवार को एसपी एसपी राजेश कालिया ने बताया कि पुलिस को 17 जनवरी को कलायत में मटौर रोड पर खेतों में एक महिला का शव मिला था। मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एएसआई रमेश कुमार की टीम को सौंप गई थी।
एसपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान मृतक महिला के पर्स में आधार कार्ड मिला था जिसके बल पर उसकी पहचान की गई। आधार कार्ड के अनुसार महिला का नाम बनीता पत्नी राजेश वासी उचाना पाया गया। पर्स में महिला की फोटो भी मिली थी। मौके पर मिले ट्रक ड्राइवर कर्मवीर से पूछताछ में पता चला कि महिला उचाना निवासी राजेश की पत्नी थी।

राजेश ने अपने रिश्तेदार अलीपुर निवासी दलबीर उर्फ पप्पू के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई थी। हत्या के दिन महिला को शराब पिलाकर ब्रेजा गाड़ी से कलायत लाया गया। उनके साथ राजेश का अन्य रिश्तेदार समैण निवासी संदीप भी था। नशे में धुत महिला को बातों में लगाकर सड़क पर लिटा दिया गया और बाद में उसके ऊपर ट्रक चढ़ा कर उसे कुचल दिया गया ताकि उसकी पहचान न हो सके।
एसपी ने बताया कि मृतक महिला असम की रहने वाली थी और दूसरी शादी कर उचाना में रह रही थी। हत्या में शामिल गिरफ्तार लोगों में उचाना निवासी राजेश कुमार, गांव धरौदी निवासी कर्मवीर व बरवाला में रह रहे गांव समैन निवासी ट्रक ड्राइवर संदीप शामिल हैं।

Advertisement

शराब की लत से था परेशान

ट्रक ड्राइवर कर्मबीर ने बताया कि राजेश बनीता को लगभग 8 साल पहले असम से लेकर आया था। मृतक महिला के पास एक लड़का भी है। राजेश की पहली पत्नी से भी बच्चे हैं। राजेश पत्नी बनीता की शराब पीने की आदत से तंग था। बनीता राजेश की पहली पत्नी की दो लड़कियों के साथ भी सौतेला व्यवहार करती थी। इसके कारण राजेश उससे छुटकारा पाना चाहता था। राजेश ने अपने रिश्तेदार संदीप, दलवीर व पप्पू के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी और हत्या को एक्सीडेंट दर्शाना चाहता था।

Advertisement