Haryana-पत्नी को शराब पिलाकर सड़क पर लिटाया, फिर ट्रक से कुचला
कैथल, 21 जनवरी (हप्र)
कैथल पुलिस ने कलायत में मटौर रोड पर खेतों में मिले महिला के शव के मामले को सुलझाते हुए हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में महिला का पति ही हत्यारा निकला है। महिला के पति ने ही रास्ते में रोड़ा बनी अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसे सड़क पर लिटाकर ट्रक से कुचल मौत के घाट उतारा था।
मंगलवार को एसपी एसपी राजेश कालिया ने बताया कि पुलिस को 17 जनवरी को कलायत में मटौर रोड पर खेतों में एक महिला का शव मिला था। मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एएसआई रमेश कुमार की टीम को सौंप गई थी।
एसपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान मृतक महिला के पर्स में आधार कार्ड मिला था जिसके बल पर उसकी पहचान की गई। आधार कार्ड के अनुसार महिला का नाम बनीता पत्नी राजेश वासी उचाना पाया गया। पर्स में महिला की फोटो भी मिली थी। मौके पर मिले ट्रक ड्राइवर कर्मवीर से पूछताछ में पता चला कि महिला उचाना निवासी राजेश की पत्नी थी।
राजेश ने अपने रिश्तेदार अलीपुर निवासी दलबीर उर्फ पप्पू के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की योजना बनाई थी। हत्या के दिन महिला को शराब पिलाकर ब्रेजा गाड़ी से कलायत लाया गया। उनके साथ राजेश का अन्य रिश्तेदार समैण निवासी संदीप भी था। नशे में धुत महिला को बातों में लगाकर सड़क पर लिटा दिया गया और बाद में उसके ऊपर ट्रक चढ़ा कर उसे कुचल दिया गया ताकि उसकी पहचान न हो सके।
एसपी ने बताया कि मृतक महिला असम की रहने वाली थी और दूसरी शादी कर उचाना में रह रही थी। हत्या में शामिल गिरफ्तार लोगों में उचाना निवासी राजेश कुमार, गांव धरौदी निवासी कर्मवीर व बरवाला में रह रहे गांव समैन निवासी ट्रक ड्राइवर संदीप शामिल हैं।
शराब की लत से था परेशान
ट्रक ड्राइवर कर्मबीर ने बताया कि राजेश बनीता को लगभग 8 साल पहले असम से लेकर आया था। मृतक महिला के पास एक लड़का भी है। राजेश की पहली पत्नी से भी बच्चे हैं। राजेश पत्नी बनीता की शराब पीने की आदत से तंग था। बनीता राजेश की पहली पत्नी की दो लड़कियों के साथ भी सौतेला व्यवहार करती थी। इसके कारण राजेश उससे छुटकारा पाना चाहता था। राजेश ने अपने रिश्तेदार संदीप, दलवीर व पप्पू के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी और हत्या को एक्सीडेंट दर्शाना चाहता था।