मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-निवेश का झांसा दे 2.81 करोड़ ठगने का आरोपी मलेशियाई नागरिक काबू

04:51 AM Dec 23, 2024 IST

गुरुग्राम, 22 दिसंबर (हप्र)
स्टॉक मार्केट में निवेश करने के नाम पर एक मलेशियाई नागरिक ने 2.81 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। जुलाई माह में दर्ज हुए ठगी के इस केस में पुलिस ने रविवार को आरोपी मलेशियाई नागरिक को 19 दिसंबर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने रविवार को आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा किया।
इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर पश्चिम गुरुग्राम में केस दर्ज है। प्रबंधक थाना साइबर पश्चिम गुरुग्राम के निरीक्षक नवीन कुमार, उप-निरीक्षक रविशंकर, मुख्य सिपाही भगत सिंह द्वारा इस मामले में कार्रवाई की गई। एक मलेेशियाई नागरिक को 19 दिसंबर 2024 को तमिलनाडू से काबू किया गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद जमील बिन मोहम्मद इकबाल निवासी मलेशिया के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी की मां तमिलनाडु की है। आरोपी की शादी भी तमिलनाडु में ही हुई है। इस वजह से वह तमिल भाषा जानता है। आरोपी अपने एक अन्य मलेशियाई साथी के साथ भारत आया था। उसने ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए एक अन्य आरोपी देवकरण से भारतीय सिम लिए थे। आरोपियों द्वारा उपलब्ध कराए गए कुछ अन्य सिम कार्ड भी ठगी की वारदातों में प्रयोग किए गए हैं।

Advertisement

Advertisement