Haryana-नियमित करने की मांग को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
नारायणगढ़, 17 दिसंबर (निस)
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाई कर्मियों ने कम्युनिटी हाल से नगरपालिका कार्यालय तक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। नारायणगढ़ इकाई उप प्रधान सोम नाथ व सचिव धर्मवीर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने 7 अगस्त 2024 को संगठन के साथ हुई बातचीत में कुछ मांगों को लागू करने का वादा किया था लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष है।
सीटू जिला सचिव सतीश सेठी ने कहा कि नगरपालिका में 16 साल पहले 37 सफाई कर्मी ठेका पर लगाए गए थे। आंदोलन के चलते वर्ष 2014 में इन कर्मचारियों को पालिका के पे रोल पर ले लिया गया था। इसके बाद सरकार ने कई बार इनकी सेवाओं को नियमित करने का वादा किया लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। सेठी ने कहा कि यदि जल्द सफाई कर्मियों को पक्का नहीं किया गया तो 23 व 24 दिसंबर को प्रदेश के सभी मंत्रियों के आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए जायेंगे। यदि फिर भी समाधान नहीं हुआ तो पालिका कर्मचारी भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।
नरवाना में जताया रोष
नरवाना (निस) : नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर दो दिवसीय रोष प्रदर्शन व गेट मीटिंग जिला प्रधान जगदीश बुम्बक की अध्यक्षता में किया गया। प्रधान ने कहा कि सरकार के साथ उनकी जो सहमति बनी है सरकार जल्द से जल्द उन मांगों का परिपत्र जारी करे। यदि सरकार ने हमारी मांगों का परिपत्र जारी नहीं किया तो आने वाले दिनों में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
प्रदर्शन में राजपाल दरोगा, राजेश, बंटी, सोनू, राकेश, राजेश, विक्की, तरसेम दरोगा आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।