मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-नवाब शमसुद्दीन स्टेडियम और पार्क का जल्द होगा जीर्णोद्धार

04:59 AM Jan 16, 2025 IST
फिरोजपुरझिरका में बुधवार को नवाब शमसुद्दीन पार्क और स्टेडियम का दौरा करते नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा। -हप्र

गुरुग्राम, 15 जनवरी (हप्र)
नूंह उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बुधवार को उपमंडल फिरोजपुरझिरका का दौरा कर राजीव गांधी खेल स्टेडियम, शमशुद्दीन पार्क व उपमंडल सचिवालय का निरीक्षण किया और राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग के संबंधित व उपमंडल स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नवाब शमसुद्दीन स्टेडियम और पार्क का जल्द जीर्णोद्धार किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि उपमंडल स्तर पर चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाए। यहां पर जो नए विकास कार्य करवाए जाने हैं, उनके प्रपोजल तैयार करके सरकार को भिजवाए जाएं ताकि जनहित से संबंधित विकास कार्यों में और तेजी सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त ने फिरोजपुर झिरका में कार्यरत राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुटेशन के मामलों का तुरंत समाधान किया जाए और आगामी दिनों में 10 दिन से अधिक मुटेशन के मामले लंबित न रखे जाएं। जो पिछले मामले लंबित हैं, उनका समाधान भी जल्द किया जाए। कोर्ट कार्य रूटीन में जरूर किए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने विभाग से संबंधित समस्याओं के बारे में भी जाना और अधिकारियों को इनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने उपमंडल फिरोजपुर झिरका से संबंधित अन्य समस्याओं के बारे में भी संबंधित विभागों से जानकारी ली और पेंडिंग कार्यों को जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ डीएमसी सुशील कुमार मलिक, उपमंडल अधिकारी (ना.) डा. चिनार चहल व राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement