Haryana-दादरी में बूंदाबांदी से गिरा तापमान
चरखी दादरी, 11 जनवरी (हप्र)
weather-क्षेत्र में शनिवार सुबह तक मौसम साफ रहा लेकिन दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई। इस बीच अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम 10 डिग्री दर्ज किया गया। हवा की गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं बूंदाबांदी से जहां ठंड बढ़ी वहीं रबी फसलों से फायदेमंद साबित होगी।
कृषि विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान श्योराण ने बताया कि हलकी बूंदाबंदी से रबी फसलों में फायदा मिलेगा। अगर इसी बीच ओलावृष्टि हुई तो फसलों में नुकसान होगा।
रेवाड़ी (हप्र) : रेवाड़ी में शनिवार को हुई रिमझिम बरसात से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को एक बार फिर तेज वर्षा व ओलावृष्टि से फसलों के खराब होने का भय लग रहा है। शनिवार की सुबह से चल रही तेज हवा से अचानक मौसम बदल गया और दोपहर 12 बजे बाद हल्की बरसात शुरू हो गई। देर शाम तक बरसात की झड़ी लगी रही, जिससे मौसम ठंडा हो गया। बरसात के कारण अधिकतम तापमान 5 डिग्री लुढ़ककर 13 डिग्री पर पहुंच गया।
नारनौल (हप्र) : शनिवार को मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिला। बारिश से नारनौल का न्यूनतम तापमान गिरकर 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा। महेंद्रगढ़ में 8 मिमी, नारनौल 14 मिमी, नांगल चौधरी और निजामपुर में 13 मिमी, अटेली 11 मिमी, कनीना में 5.0 मिलीमीटर और सतनाली 7.0 मिलीमीटर हल्की बारिश दर्ज की गई।