Haryana-थाना प्रभारी के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण, विधायक आवास पर नारेबाजी
रेवाड़ी, 5 जनवरी (हप्र)
भूमि विवाद में कथित रूप से एकतरफा कार्रवाई किये जाने को लेकर सदर थाना प्रभारी सवालों के घेरे में हैं। प्रभारी की कारगुजारी को लेकर गांव भगवानपुर (रामगढ़) के ग्रामीण रेवाड़ी के सेक्टर-4 स्थित भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के निवास पर पहुंचे और प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग की कि प्रभारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए।
गांव भगवानपुर के सरपंच के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि गांव की एक जमीन पर 20-25 साल से हेमंत व राजेश काबिज चले आ रहे थे। इस बीच एक अन्य अनिल कुमार ने उक्त जमीन में अपना हिस्सा होने का दावा किया और उसे अन्य गांव के व्यक्ति को बेच दिया।
यह विवाद सदर थाना पहुंचा तो अतिरिक्त थाना प्रभारी परमिन्द्र ने दोनों पक्षों को अदालत जाने की सलाह दी। लेकिन 2 जनवरी को थाना प्रभारी परमिन्द्र व आधा दर्जन पुलिसकर्मी हेमंत व राजेश की जमीन पर पहुंंचे और उसे जबरन खाली करवाकर दूसरे पक्ष का ताला लगवा दिया। सरपंच के बेटे अनिल ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई को जब उसने गलत बताया तो वे उसे उठाकर थाने ले गए। उस पर शांति भंग करने की धारा लगा दी और 3-4 पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की। अगले दिन वे थाना प्रभारी की इस कार्रवाई के विरोध में जिला पुलिस अधीक्षक से मिले और शिकायत दी।
एसपी ने सारे मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी को दिया। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के खिलाफ जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह और ग्रामीण रविवार को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव से मिलने के लिए उनके रेवाड़ी स्थित निवास पर पहुंचे हैं। पता चला कि विधायक यहां नहीं है, चंडीगढ़ गए हुए हैं। उन्होंने उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंप दिया है। ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए। अन्यथा ग्रामीण धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।