Haryana-डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया उत्तरायण पर्व
रादौर के डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आर्य युवा समाज के तत्वावधान में मकर संक्रांति उत्तरायण पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मान सिंह आर्य व डॉ. सुषमा आर्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कर्णदेव कांबोज, राजेश शर्मा रोटरी क्लब व भारत विकास परिषद के सदस्य एवं अन्य आर्य समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वैदिक विद्वानों व भजनोपदेशकों द्वारा विभिन्न वैदिक भजन प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल रमन कुमार शर्मा ने बताया कि वैदिक कार्यक्रम में वैदिक प्रवक्ता रणवीर शास्त्री व रोहित शास्त्री ने वैदिक व्याख्यानों के द्वारा मकर संक्रांति के विशेष वैज्ञानिक महत्व को बताया वहीं भजनोपदेशक श्री भूपेंद्र आर्य ने भजनों के माध्यम से ईश्वर के गुणों का व्याख्यान किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाजसेवी व आर्य समाज रादौर के संरक्षक मान सिंह आर्य को शॉल ओढ़ा कर व स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल रमन कुमार शर्मा ने आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी का विशेष धन्यवाद किया ।