For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-ट्रकों से लगने वाले जाम से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

04:38 AM Jan 08, 2025 IST
haryana ट्रकों से लगने वाले जाम से परेशान लोगों ने की नारेबाजी
गुहला में मंगलवार को जाम लगा रहे लोगों से बातचीत करते चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 7 जनवरी (निस)
एफसीआई के गोदामों में चावल उतारने के लिए पिछले लगभग एक सप्ताह से चीका के पेहवा रोड व बदसुई रोड पर ट्रकों का भारी जाम है। इस जाम की वजह से लोगों को आने जाने में तो दिक्कतें हो ही रही हैं। साथ ही रात के समय धुंध के चलते दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। इस जाम से परेशान गांव कल्लर माजरा, बदसुई व ढंढोता के ग्रामीणों ने आज पेहवा रोड पर एकत्रित हो गुहला प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी की। रोष प्रकट कर रहे गांव कल्लर माजरा के पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह, कृष्ण, अमन, मेजर, गुरदास, अवतार, जग्गा आदि ने बताया पेहवा रोड व बदसुई रोड पर बने गोदामों में चावल उतारने के लिए पिछले एक सप्ताह से सैकड़ों ट्रक सड़क के दोनों तरफ खड़े हैं। इन ट्रकों की वजह से उनका अपने घरों तक पहुंचना तो मुश्किल हो रहा है साथ ही ट्रकों से टकराकर कई लोग घायल भी हो चुके हैं।
लोगों द्वारा नारेबाजी करने की सूचना मिलते ही चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से बात कर उन्हें शांत करवाया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में आज ही एफसीआई के अधिकारियों व राइस मिलरों से बात कर ऐसी व्यवस्था करवाएंगे कि सड़कों पर ट्रक खड़े न हों।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने एफसीआई चीका के प्रबंधक प्रणव अग्रवाल व दोनों राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से थाना में बैठक की और दोनों पक्षों से ऐसी व्यवस्था करने को कहा कि बिना वजह के सड़कों पर ट्रक खड़े न हों। बैठक के दौरान एफसीआई के प्रबंधक प्रणव अग्रवाल ने बताया कि वे एक दिन में मात्र 65 ट्रक चावल के उतार सकते हैं जबकि सड़कों पर उससे कई गुणा ट्रक खड़े हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे सड़कों पर खड़े सभी ट्रकों को आज ही गोदामों के अंदर करवा लेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement