Haryana-जींद के डॉ. मृत्युंजय गुप्ता को अमेरिका में मिला इंटरनेशनल स्कॉलर सम्मान
जींद, 22 दिसंबर (हप्र)
जींद के सिविल अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर मेडीसन विशेषज्ञ डॉ. मृत्युंजय गुप्ता को न्यूयॉर्क सोसायटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स द्वारा आयोजित और अमेरिका सरकार द्वारा प्रायोजित विश्व के सबसे प्रतिष्ठित सम्मेलनों में से एक, 78वें पोस्टग्रेजुएट एनेस्थीसिया (पीजीए) सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है, क्योंकि पूरे विश्व से केवल 10 विशेषज्ञों को अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में चुना गया। इनमें भारत से एकमात्र डॉ. गुप्ता का इस सम्मान के लिए चयन हुआ है। इतना ही नहीं वे महज 27 वर्ष की उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलर के रूप में भी सम्मानित हुए।
डॉ. मृत्युंजय गुप्ता ने न्यूयॉर्क में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में न केवल भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि एनेस्थीसिया क्षेत्र में अपने अनुभवों को अंतर्राष्ट्रीय मंच से साझा करते हुए भारत की श्रेष्ठता और क्षमताओं को भी प्रस्तुत किया।