फरीदाबाद, 1 जनवरी (हप्र)पूर्व विधायक नीरज शर्मा के कार्यालय पर नव वर्ष एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यालय पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता का प्यार और आशीर्वाद ही उन्हें जनता के हकों की आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके पिता स्व. पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने लोगों की सेवा की और एनआईटी 86 के लोगों के लिए जीवनभर संघर्ष करते हुए क्षेत्र में विकास कार्य करवाए, उसी तरह वे भी लोगों के लिए कार्य करते रहेंगे। वर्तमान सरकार को 100 दिन का समय दिया है यदि जनता की समस्या का समाधान नहीं किया तो वह सड़क पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे।वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने भी जनता को नव वर्ष की बधाई दी। वहीं, स्व. पंडित शिवचरण लाल शर्मा की स्मृति में आरती संग्रह का विमोचन किया गया।इस मौके पर मुनेश शर्मा, पूर्व पार्षद दया शंकर गिरी, कमल शर्मा, उस्मान प्रधान, हरवीर मावी, विरेंद्र डागर, ललित अधाना, अंकित, जतिन, जावेद, हरजिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।