Haryana-जनप्रतिनिधि बदले, पर नहीं बदले आवास पर लगे बोर्ड
गुहला चीका, 3 जनवरी (निस)
प्रदेश में सरकार बदले तीन माह का समय बीत चुका है लेकिन चीका में पूर्व विधायक के निवास के बाहर लगे उनके नाम के बोर्ड को न तो हटाया गया है और न ही उसके ऊपर पूर्व लिखवाया गया है। वहीं, चीका नगर पालिका के चुनाव को हुए भी अढ़ाई साल से अधिक का समय गुजर चुका है। साल 2022 में करवाए गए चुनाव में शहर के सभी 17 वार्डों से नए पार्षद चुने गए थे लेकिन मई 2016 में चुने गए पार्षदों व पूर्व चेयपर्सन के निवास स्थान के बाहर लगे नामों के बोर्ड साढ़े तीन साल बाद भी नगरपालिका प्रशासन ने हटाने की जहमत नहीं उठाई है।
शहरवासी नरेश कुमार, राजपाल, मुकेश, महेंद्र आदि ने कहा कि नगरपालिका प्रशासन सिर्फ बोर्ड बदलने में ही ढिलाई नहीं दिखा रहा बल्कि ऐसे बहुत सारे कार्य हैं जो सालों से लटके पड़े हैं, लेकिन नगरपालिका प्रशासन उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा।
पूर्व विधायक व पार्षदों के निवास के बाहर लगे उनके नाम के बोर्डों का मामला आज ही संज्ञान में आया है। इस संबंध में जल्द ही नगरपालिका के जेई को निर्देश दे प्रोटोकाल के अनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
-राजेश शर्मा, सचिव नपा चीकाAdvertisement