मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-छात्र को च्यूइंगम खाने से रोका तो परिजनों ने पीट डाले शिक्षक

05:01 AM Dec 18, 2024 IST

करनाल, 17 दिसंबर (हप्र)
नगला रोडान गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र को च्यूइंगम खाने से रोकना महंगा पड़ गया। छात्र के परिजनों ने स्कूल आकर शिक्षकों पर हमला कर दिया। हमले में शिक्षकों को चोटें आई हैं। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार स्कूल में घटना से आहत शिक्षकों ने सोमवार को स्कूल जाने से इंकार कर दिया। घटना से रोष स्वरूप शिक्षक लघु सचिवालय पहुंचे। अधिकारियों के समझाने पर शिक्षकों का गुस्सा शांत हुआ।

Advertisement

दूसरी ओर, हमले की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दो आरोपी स्कूल की कुर्सी उठाकर शिक्षकों पर हमला करते नजर आ रहे हैं। हमले में घायल हुए संस्कृत अध्यापक पवन कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान के शिक्षक पूर्ण सिंह आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा लेने में व्यस्त थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक छात्र च्यूइंगम खा रहा है। छात्र की इस हरकत को देखकर शिक्षक ने उसे डांट दिया।
इसके बाद छात्र क्लास से उठकर स्कूल के बाहर चला गया। कुछ देर बाद ही स्कूल में छात्र के पिता बलवान व चाचा शेर खान पहुंचे। दोनों ने शिक्षकों पर हमला कर दिया। हमलावर अपने साथ कस्सी लेकर आए थे। दोनों ने स्कूल की कुर्सियां उठाकर शिक्षकों पर फेंकी। कस्सी का डंडा लगने से शिक्षक पवन कुमार की नाक में चोट लगी।

कमरे का दरवाजा तोड़कर फरार हुए आरोपी

स्कूल इंचार्ज पवन कुमार बचाव करने पहुंचे। उन्होंने स्कूल के अन्य शिक्षकों व स्टाफ के साथ मिलकर दोनों हमलावरों को एक कमरे में बंद कर दिया। फिर पुलिस को सूचित किया गया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी कमरे का दरवाजा तोड़कर फरार हो गए। जिला सचिवालय पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि स्कूल में स्टाफ सुरक्षित नहीं है। ऐसे माहौल में वह स्कूल में जाकर नहीं पढ़ा सकते। पुलिस व अधिकारियों ने सुरक्षा का आश्वासन दिया और इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई की बात कही, तो शिक्षक शांत हुए।

Advertisement

शिक्षकों पर हमले के मामले में शिकायत के आधार पर आरोपी बलवान व शेरखान पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

-महाबीर सिंह, थाना प्रभारी, कुंजपुरा

Advertisement