For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-चारों आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

04:43 AM Dec 25, 2024 IST
haryana चारों आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
यमुनानगर में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते डीएसपी राजेश कुमार। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 24 दिसंबर (हप्र)
जगाधरी की गंगानगर कालोनी में 22 दिसंबर को दिनहाड़े हुई युवक की हत्या के 4 आरोपियों को अपराध शाखा -1 की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा-1 की पुलिस टीम नें 24 घंटे में ही गिरफ़्तार किया है।
उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सीआईए-1 थाना में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि टीम को सूचना मिली कि रक्बा गांव परवालों में हत्या आरोपी घूम रहे हैं। गुप्त सुचना के आधार पर सीआईए -1 के इंचार्ज निरीक्षक केवल सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राम कुमार वालिया, एएसआई राजेंद्र, संतोष सिंह, अवतार सिंह, विमल कुमार, पंकज कुमार की टीम नें आरोपी अजय, निवासी गंगानगर कालोनी जगाधऱी, गुरदेव सिंह उर्फ लक्की निवासी शान्ति कालोनी जगाधरी, रोहन राणा निवासी गंगानगर कालोनी जगाधरी, गुरदेव सिंह उर्फ साजन निवासी गंगानगर कालोनी, जगाधरी को परवालो क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

Advertisement

पुरानी रंजिश में दिया था वारदात को अंजाम

डीएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि मृतक सुफियान ने अपने साथियों के साथ मिलकर जुलाई, 2023 में मुख्य आरोपी अजय के भाई संदीप उर्फ पिस्टल की हत्या कर दी थी। कुछ समय मृतक सुफियान जमानत पर बाहर आया था। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हुए अजय नें अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। इस वारदात को सुलझाने का जिम्मा सीआईए -1 को दिया गया था। टीम नें कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे में मामला सुलझा दिया। डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा और उनसे हत्या में प्रयोग किये गये हथियारों को बरामद किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement