Haryana-घने कोहरे से खेत में उतरी कार, चोरों ने कीमती सामान पर किया हाथ साफ
जींद (जुलाना), 5 जनवरी (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के लजवाना खुर्द गांव के पास एक कार कोहरे के कारण सड़क किनारे खेत में उतर गई। कार में सवार दो महिला और चालक रात को निकटवर्ती गांव मेहरड़ा चले गए। रात को चोरों ने कार का शीशा तोड़कर कार में रखे हजारों रुपये के सूट व कंबल चोरी कर लिए। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गोहाना निवासी नीलम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात वह पूनम व विकास के साथ कार में गोहाना से जुलाना आ रही थी। कार में करीब साढ़े 43 हजार रुपये के नये सूट व कंबल भी थे। जब वह लजवाना खुर्द गांव के पास पहुंचे तो कोहरा ज्यादा होने के कारण उनकी कार सड़क से खेत में उतर गई। रात के समय वे निकटवर्ती गांव मेहरड़ा में चले गए। सुबह आकर देखा तो कार का शीशा टूटा हुआ था और कार से सूट व कंबल गायब थे।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।