मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-गुरु ब्रह्मानंद के जीवन का अनुसरण कर रही प्रदेश सरकार : सुधा

05:00 AM Dec 25, 2024 IST
कुरुक्षेत्र के गांव अमीन में गुरु संत शिरोमणि ब्रह्मानंद महाराज को नमन करते पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 24 दिसंबर (हप्र)
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार जगतगुरु संत शिरोमणी ब्रह्मानंद महाराज के जीवन का अनुसरण करके जरूरतमंद और गरीब लोगों के जीवन को सरल और सहज बनाने का काम कर रही है। इस सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति के दुख दर्द को समझा और जाना तथा उनकी जरुरतों के अनुसार योजनाओं को अमलीजामा पहनाया। इस सरकार ने अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का 100 फीसदी लाभ देने का काम किया। वे मंगलवार को गांव अमीन, पिंडारसी, दयालपुर, खेडी रामनगर व सेक्टर 4 में संत शिरोमणी ब्रह्मानंद सरस्वती महासभा व ग्राम पंचायतों में समाज की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। सुधा ने जगत गुरु ब्रह्मानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

Advertisement

छोटे साहिबजादों की याद में कार्यक्रम कल

सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर को छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर राज्यस्तरीय वीर बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में समाज के हर व्यक्ति को पहुंचकर छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करना चाहिए।

Advertisement
Advertisement