Haryana-गुरु ब्रह्मानंद के जीवन का अनुसरण कर रही प्रदेश सरकार : सुधा
कुरुक्षेत्र, 24 दिसंबर (हप्र)
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार जगतगुरु संत शिरोमणी ब्रह्मानंद महाराज के जीवन का अनुसरण करके जरूरतमंद और गरीब लोगों के जीवन को सरल और सहज बनाने का काम कर रही है। इस सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति के दुख दर्द को समझा और जाना तथा उनकी जरुरतों के अनुसार योजनाओं को अमलीजामा पहनाया। इस सरकार ने अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का 100 फीसदी लाभ देने का काम किया। वे मंगलवार को गांव अमीन, पिंडारसी, दयालपुर, खेडी रामनगर व सेक्टर 4 में संत शिरोमणी ब्रह्मानंद सरस्वती महासभा व ग्राम पंचायतों में समाज की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। सुधा ने जगत गुरु ब्रह्मानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
छोटे साहिबजादों की याद में कार्यक्रम कल
सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 26 दिसंबर को छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस पर राज्यस्तरीय वीर बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में समाज के हर व्यक्ति को पहुंचकर छोटे साहिबजादों की शहादत को याद करना चाहिए।