मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकाला नगर कीर्तन

04:18 AM Jan 05, 2025 IST
सोनीपत में शनिवार को आयोजित नगर कीर्तन के दौरान पंज प्यारों को नमन करते विधायक निखिल मदान। -हप्र

सोनीपत, 4 जनवरी (हप्र)
गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में ओल्ड डीसी रोड सुजान सिंह पार्क स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया व पंज प्यारों की अगुवाई में बड़ी संख्या में साध-संगत नगर कीर्तन में शामिल हुई। नगर कीर्तन में दशमेश अखाड़ा व बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा की ओर से सिख मार्शल आर्ट गतका पार्टी ने पारंपरिक कलाओं व करतबों का प्रदर्शन किया। शहरभर में सतनाम श्री वाहे गुरु के जयकारे गूंजे व बाजारों में उल्लास का माहौल नजर आया।
ओल्ड डीसी रोड सुजान सिंह पार्क स्थित गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुआ नगर कीर्तन मामा-भांजा चौक होते हुए विवेकानंद चौक पहुंचा। सेक्टर-15 में अपने कार्यालय के सामने पहुंचने पर विधायक निखिल मदान ने नगर कीर्तन में का स्वागत किया और पालकी साहिब में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया। साथ ही पंज प्यारों का भी स्वागत करके उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विधायक निखिल मदान को सम्मान स्वरूप सरोपा भेंट किया गया।
नगर कीर्तन में सुरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, परमजीत सिंह, जसवीर सिंह, राकेश सचदेवा, दलजीत सिंह, मनजीत सिंह व गुरदीप सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement