haryana-गांव नाहरी को मिलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
बता दें कि गांव नाहरी के ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की मांग करते आ रहे थे। बाद में सरकार की ओर से गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग मंजूर कर ली गई थी। मगर इसकी फाइल आगे नहीं बढ़ पा रही थी। पिछले दिनों ग्रामीणों ने विधायक कृष्णा गहलावत को गांव में बुलाकर अभिनंदन किया था। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनके सामने कई मांगें रखी थीं। ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मामले के अटके होने की बात कही गई थी। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया था कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराएंगे।
विधायक कृष्णा गहलावत ने बताया कि नाहरी गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 3 करोड़ 58 लाख रुपये का टेंडर मंजूर हो गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे नाहरी व आसपास के गांव को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इस पर ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
राई हलके के विकास के लिए दृढ़ संकल्प : विधायक
विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि वह राई हलके के विकास को लेकर पूरी तरह से कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों में विकास कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे। विकास कार्यों को लेकर वह स्वयं प्रतिदिन निगरानी करती हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देती हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह गांव के विकास कार्यों को लेकर जो भी समस्याएं हैं उन्हें बताएं ताकि उनका स्थानीय स्तर पर और चंडीगढ़ स्तर पर तुरंत समाधान करवा सके।