Haryana-गांव कनालसी की 2 सहेलियों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
05:11 AM Dec 18, 2024 IST
Advertisement
जगाधरी, 17 दिसंबर (हप्र)
बूडिया इलाके के गांव कनालसी में सोमवार को नदी में डूबकर मरी दो सहेलियों के शवों का पोस्टमार्टम करवा बूडिया पुलिस ने इन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतका रोमा व आंचल का मंगलवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दोनों को इलाके के सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी।
Advertisement
Advertisement