Haryana- गन्ने की ट्राली लेकर जा रहे व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटा
पानीपत, 24 दिसंबर (हप्र)
पानीपत के गांव राणा माजरा से गन्ने की ट्राली लेकर डाहर शुगर मिल जा रहे व्यक्ति को कुछ कार सवारों ने हरिद्वार हाईवे पर गांव डाडोला के पास रोक लिया और उसकी लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उसकी बेरहमी से पिटाई करने के बाद कार में डालने लगे तो उसी दौरान डायल 112 पुलिस की पीछे से गाड़ी आ गई और आरोपी पुलिस की गाड़ी को आता देखकर मौके से फरार हो गया। डायल 112 पुलिस ने ही पीड़ित के परिजनों को फोन करके सूचना दी गई और घायल व्यक्ति को पानीपत शहर के बरसत रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सेक्टर 29 थाना पुलिस ने गांव राणा माजरा व निंबरी के पांच नामजद लोगों सहित 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में अमजद निवासी गांव राणा माजरा ने बताया कि वह सोमवार को गन्ने की ट्राली लेकर शुगर मिल जा रहा था। गांव के लोगों ने हरिद्वार हाईवे पर उसके ट्रैक्टर ट्राली को रुकवा कर उसको पीट कर घायल कर दिया।