For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-गन्ना काटने, साफ करने वाली मशीनों का ट्रायल

04:57 AM Jan 08, 2025 IST
haryana गन्ना काटने  साफ करने वाली मशीनों का ट्रायल
पानीपत में गन्ना साफ करने वाली मशीन का ट्रायल देखते शुगरफेड के चेयरमैन धर्मबीर डागर व अन्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 7 जनवरी (हप्र)
हरियाणा प्रदेश के किसानों के लिये गन्ने की कटाई व उसको साफ करने की प्रति क्विंटल लागत कम करने को लेकर शुगर मिल फेडरेशन द्वारा मंगलवार को पानीपत शुगर मिल के सामने गन्ने की कटाई करने और उसको साफ करने वाली मशीनों का ट्रायल लिया गया। ट्रायल में हरियाणा शुगर मिल फेडरेशन के चेयरमैन धर्मबीर सिंह डागर, एमडी कैप्टन शक्ति सिंह, पानीपत शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार, सोनीपत मिल की एमडी श्वेता, शुगर फेड के कैन टेक्निकल एडवाइजर डा. आरएल यादव, प्रदेश की सभी 10 सहकारी शुगर मिलों पानीपत, सोनीपत, करनाल, पलवल, शाहाबाद, कैथल, जींद, रोहतक, महम व गोहाना के कैन मैनेजर और सभी शुगर मिलों से आये सैकड़ों किसान मौजूद रहे। गांव दीवाना के किसान जोगिंद्र के खेत में पहले गन्ना काटने वाली मशीन व बाद में साफ करने वाली मशीन का ट्रायल लिया गया।
ट्रायल के बाद शुगर फेड के एमडी व चेयरमैन ने किसानों को इसकी उपयोगिता की जानकारी दी। वहीं कई किसानों ने इसे ज्यादा फायदेमंद नहीं बताया। इस अवसर पर पानीपत शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार, चीफ इंजीनियर राजकुमार, चीफ केमिस्ट बीएस हुड्डा, कैन मैनेजर करतार सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनयर रवि मान, अधीक्षक प्रवीन देशवाल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement