Haryana-कौशल और प्रतिभा विकसित करने के लिए प्रशिक्षण जरूरी : हरविंद्र कल्याण
चंडीगढ़, 9 जनवरी (ट्रिन्यूू)
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि क्षमताओं और ज्ञान का विस्तार करना जीवन में निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। ज्ञान का विस्तार समय की जरूरत है। प्रशिक्षण हमारे कौशल और प्रतिभा को ओर अधिक बेहतर बनाने एवं ज्ञान को विकसित करने में मदद करता है। साथ ही प्रशिक्षण से हमें अपने काम को बेहतर ढंग से करने में मदद मिलती है।
हरविंद्र कल्याण सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान में हरियाणा विधानसभा के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
कल्याण ने कहा कि विधानसभा की कार्यशैली को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इस कार्यकम का आयोजन किया गया। विधानसभा सदस्यों को महत्वपूर्ण फीडबैक देने का कार्य सभी अधिकारी व कर्मचारी करते है, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 8 जनवरी को किया था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा ने प्रेरणा और कार्यालय शिष्टाचार बारे जानकारी दी। इससे पूर्व राज्यसभा में संयुक्त सचिव एवं एआईसीटीई में सलाहकार डॉ. राघव दास, लोकसभा सचिवालय में उपसचिव नीलेंदु कुमार, अवर सचिव फौजी बदरुद्दीन, संयुक्त निदेशक विजिता राय मालवीय ने भी व्याख्यान दिए।