For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana : कैबिनेट सब-कमेटी ने जिला उपायुक्तों से मांगी ग्राउंड रिपोर्ट

05:00 AM Dec 18, 2024 IST
haryana   कैबिनेट सब कमेटी ने जिला उपायुक्तों से मांगी ग्राउंड रिपोर्ट
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 17 दिसंबर
हरियाणा में नये जिले, उपमंडल, तहसील व उप-तहसील बनाने की कवायद सरकार ने शुरू कर दी है। नायब सरकार द्वारा विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में बनाई गई कैबिनेट सब-कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई। इसमें नये जिलों, उपमंडलों, तहसील व उप-तहसील की मांग से जुड़े लगभग एक दर्जन एजेंडे रखे गए। कैबिनेट सब-कमेटी ने सभी मांगों को लेकर संबंधित जिलों के डीसी से रिपोर्ट मांगने का निर्णय लिया है।
ये सभी मांगें अब संबंधित जिला उपायुक्तों के पास जाएंगी, जो विस्तृत रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे। जिस शहर को नया जिला बनाया जाना है, उसमें कौन-कौन से हलके, उपमंडल, शहर, कस्बे, तहसील, उप-तहसील, ब्लाॅक समिति व गांव शामिल होंगे, इसकी रिपोर्ट भी जिला उपायुक्तों को भेजनी होगी। इसी तरह उपमंडल को लेकर भी पूरी रिपोर्ट जिलों से आएगी। रिपोर्ट आने के बाद कैबिनेट सब-कमेटी उस पर मंथन करके निर्णय लेगी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अपनी रिपोर्ट देगी।
बैठक में कमेटी के सदस्यों के रूप में राजस्व एवं शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, संसदीय कार्य मामले मंत्री महीपाल सिंह ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मौजूद रहे। एफसीआर तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव अनुराग अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
इन जिलों की उठ रही मांग : प्रदेश में हांसी, गोहाना, असंध, डबवाली और मानेसर को नया जिला बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। पंद्रहवीं विधानसभा के पहले सत्र के दौरान भी इन हलकों के विधायकों की ओर से जिला बनाने की मांग की गई। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गोहाना, असंध और हांसी के लोगों की मांग को लेकर सकारात्मक जवाब भी दिया था। उसी कड़ी में कैबिनेट सब-कमेटी बनाई गयी है। इसी तरह भिवानी के बवानीखेड़ा और रोहतक के कलानौर सहित कई कस्बों को उपमंडल बनाए जाने की मांग भी की जा रही है।

Advertisement

पूर्व सीएम मनोहर ने बनाया था दादरी जिला

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में चरखी दादरी को प्रदेश का 22वां जिला बनाया गया था। उस समय कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब-कमेटी ने हांसी और गोहाना को भी जिला बनाने की सिफारिश की थी। सरकार ने हांसी को पुलिस जिला घोषित किया था। इसके बाद डबवाली को भी पुलिस जिला बनाया जा चुका है। पूर्व की हुड्डा सरकार के समय दो नये जिले- नूंह और पलवल बनाए गए थे।

दिसंबर 2023 में बने थे छह सब-डिवीजन

मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए दिसंबर 2023 में प्रदेश में छह नये उपमंडल बनाए थे। उस समय भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार थी और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में कैबिनेट सब-कमेटी बनाई गयी थी। इस कमेटी की सिफारिश पर मानेसर (गुरुग्राम), नीलोखेड़ी (करनाल), इसराना (पानीपत), छछरौली (यमुनानगर), नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़) और जुलाना (जींद) को सब-डिवीजन बनाया गया। बवानीखेड़ा और कलानौर की भी सिफारिश की गई थी, लेकिन इन पर निर्णय नहीं हो पाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement