Haryana-कुछ लोगों को उद्घाटनों का शौक, वे अपनी गाड़ियों में नारियल भरकर चलते हैं
बहादुर सैनी/निस
सीवन, 3 जनवरी
सड़क शिलान्यास विवाद को लेकर गुहला के कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने आज अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि गुहला की जनता ने उन्हें इतने भारी बहुमत से इसलिए जितवाया है ताकि वे जनता की आवाज बन सकें। लोगों के काम होने चाहिए। उद्घाटन करके कौन नंबर बना गया, मैं इस तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहता।
उल्लेखनीय है कि सीवन मेन रोड से सोथा रोड को जोड़ने वाला तकरीबन आधा किलोमीटर का टुकड़ा पिछले कई साल से खस्ता हालत में है। विधायक बनते ही देवेंद्र हंस ने विधानसभा से लेकर प्रशासन तक पत्र लिखे और जनहित में सड़क को जल्दी बनाने की मांग की। नगर पालिका सीवन ने जैसे ही इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की तो पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर उक्त सड़क के निर्माण का नारियल फोड़ कर उद्घाटन कर आए। तभी से सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया। कई दिनों की चुप्पी के बाद आज विधायक देवेंद्र हंस पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर पर मीठे मीठे कटाक्ष कर गए।
हंस ने कहा कि मुझे लोगों की समस्याएं उठाने का शौक है। मैं अपना काम करता हूं। कुछ लोगों को उद्घाटनों का शौक है वह अपनी गाड़ियों में नारियल भरकर चलते हैं। जहां कोई नया निर्माण होता देखा नारियल फोड़कर फोटो खिंचवाने लगते हैं।