Haryana-फोगाट खाप की चेतावनी- एकजुट न हुए ताे आंदोलन से बना लेंगे दूरी
चरखी दादरी, 5 जनवरी (हप्र)
Farmer protest- खनौरी बाॅर्डर सहित किसान संगठनों की पंचायतों पर आंदोलन को लेकर खाप पंचायतें असमंजस में हैं। किसान संगठनों की अपनी ढपली-अपना राग से फोगाट खाप ने चेतावनी दी कि अगर एकजुट नहीं हुए तो खाप पंचायतें आंदोलन को लेकर दूरी बना लेंगी। खापों द्वारा किसान संगठनों को एकजुट होने का आह्वान किया गया है।
फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में रविवार को खाप पदाधिकारियों ने गांव रावलधी, खातीवास व कमोद सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को किसान आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। साथ ही लोगों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान में सहयोग करने की बात कही। सुरेश फोगाट ने कहा कि सब किसान संगठनों को एक मंच पर आना चाहिए ताकि किसान आंदोलन मजबूत हो और किसानों की मांगें पूरी हो सकें।
इस मौके पर सचिव कुलदीप फोगाट, सुखबीर चैनी प्रधान, उमेद मंगली, कुलदीप प्रजापत, राज कपूर, धर्मपाल बोस, सरपंच जयप्रकाश आदि थे।
अनशन छोड़ आंदोलन का नेतृत्व करें डल्लेवाल
Farmer protest- फोगाट खाप ने किसान नेता डल्लेवाल को सलाह दी कि वे अनशन छोड़कर किसान आंदोलन की अगुवाई करें ताकि किसानों की मांगों को पूरा करवाया जा सके। किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा किसान आंदोलन की बजाय पंचायत करने के बयान पर फोगाट खाप प्रधान ने कहा कि खाप पंचायतें किसान आंदोलन के पक्ष में हैं और आंदोलन खत्म नहीं बल्कि तैयारी कर रहे हैं। डल्लेवाल को कुछ हुआ तो किसान आंदोलन की चिंगारी देशभर में पहुंचेगी।