Haryana-किसान महापंचायत आज, नेताओं ने झोंकी ताकत
टोहाना, 3 जनवरी (निस)
किसानों की मांगों व केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी के लग रहे आरोपों पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर टोहाना की एडिशनल अनाज मंडी में 4 जनवरी की प्रस्तावित महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों की जिला कमेटी ने प्रदेश व राष्ट्रीय किसान नेताओं के स्वागत के लिए पूरी ताकत झोंककर मंडी के तीन बड़े शैडों को सजाया जा रहा है। फतेहाबाद किसान कमेटी के अजय सिधानी, जगतार सिंह, लाभ सिह, जोगेंद्र सिंह, माछिन्द्र सिंह, राजेन्द्र बापू, कृष्ण डांगरा, रेशम सिंह, बाबा संतोष सिंह, सुखविन्द्र सिंह, बलवंत सिह समैन ने गांवों में प्रचार कर रहे हैं। जिला किसान कमेटी ने बताया कि उन्हें किसानी मुद्दों से हटकर केवल हरियाणा-पंजाब से आने वाले किसानों के स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
भाकियू नेता जोगेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा-पंजाब के किसान नेताओं के अलावा राष्ट्रीय किसान नेता पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि महापंचायत कौन-कौन से मुद्दे उठायगी, इस बारे हम टिप्पणी के लिए अधिकृत नहीं हैं।