Haryana-कर्मठ व जिताऊ कार्यकर्ताओं को देंगे मौका : प्रफुल्ल पटेल
जगाधरी, 11 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस पार्टी के हरियाणा नार्थ के प्रभारी प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार शाम को जगाधरी में पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह के कार्यालय में संयोजक, सह संयोजक, सदस्यों आदि की नगर निगम चुनावों को लेकर बैठक ली। बैठक में नगर निगम के मेयर व पार्षदों के पदों के लिए दायर किए गए आवेदनों पर विचार -विमर्श किया गया। प्रभारी ने कमेटी के सदस्यों आदि से वन टू वन बंद कमरे में बात की। उन्होंने कांग्रेस विधायक चौ. अकरम खान के साथ भी मंत्रणा की। इस मौके पर प्रभारी प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कांग्रेस शिद्दत से नगर निकायों के चुनाव लड़ेगी। कर्मठ व जिताऊ कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी नगर निकायों में हो रहे चुनावों में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि टिकट देते समय विधायकों, पूर्व विधायक, पार्टी के मौजूदा व पूर्व पदाधिकारियों की सलाह को पूरी तवज्जो दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसे लेकर बुधवार को फिर बैठक होगी। इसमें स्क्रीनिंग कर नामों की सूची हाईकमान को भेज दी जाएगी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, रोहित जैन, कमेटी के जिला संयोजक राजकुमार त्यागी, जाकिर हुसैन, देवेंद्र सिंह, बरखाराम पांसरा, मनोज जयरामपुर, एडवोकेट सतीश सांगवान, निर्मला चौहान, प्रदीप बिंद्रा, प्रदीप चौधरी, नरसिंह पाल, गुरदयाल पुरी, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर, पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह कोहली, रोशन लाल, नरेंद्र सिंह, हार्दिक सखूजा, मंजीत सिंह मन्नी आदि भी मौजूद रहे।