मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-एसआई को गोली मारने के आरोपी पर टोल मैनेजर से फिरौती मांगने का केस दर्ज

05:06 AM Dec 18, 2024 IST

पानीपत, 17 दिसंबर (हप्र)
पानीपत की सीआईए वन पुलिस टीम के एसआई राजकुमार को सोमवार को शहर की बिशनसरूप कालोनी स्थित पार्क के गेट पर गोली मारने वाले आरोपी कुशाल व उसके साथ पकड़े गये प्रिंस निवासी डाहर को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी कुशाल पर अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के एक प्रमुख मिठाई दुकान संचालक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला चांदनी बाग थाना में दर्ज है। आरोपी कुशाल व प्रिंस के खिलाफ थाना शहर में सोमवार शाम को मामला दर्ज किया गया था।
वहीं, सोमवार देर शाम को ही आरोपी कुशाल उर्फ कौशल उर्फ डागा निवासी गांव डाहर व दो अन्य के खिलाफ इसराना पुलिस थाना में रोहतक हाईवे स्थित गांव डाहर टोल प्लाजा के मैनेजर रवि की शिकायत पर उससे 10 लाख की फिरौती मांगने का केस आर्म्स एक्ट व बीएनएस की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है।

Advertisement

Advertisement