मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-एक ही अस्पताल में गूंजीं 10 नवजातों की किलकारियां

04:05 AM Jan 02, 2025 IST
फरीदाबाद में बुधवार को नव वर्ष के अवसर पर मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में जन्मे बच्चे। -हप्र

फरीदाबाद, 1 जनवरी (हप्र)
अब इसे नये साल का गिफ्ट कहिए या फिर विज्ञान की ऐसी तरक्की कि बच्चों के जन्म की तारीख भी कई लोग तय कर लेते हैं। खासतौर पर सिजेरियन से बच्चे को जनने की अवश्यंभावी स्थिति पर। फरीदाबाद में एक ही अस्पताल में नये साल पर 10 बच्चों ने जन्म लिया। फरीदाबाद के मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में 10 महिलाओं की डिलीवरी हुई। यहां 8 लड़कों और 2 लड़कियों का जन्म हुआ। इनमें से पांच बच्चे सामान्य डिलीवरी और 5 सिजेरियन से हुए। पूरे अस्पताल परिसर में बधाइयां गूंजीं।
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स से ऑब्सटेट्रिक्स, गायनोकॉलोजी एवं मिनिमली इनवेसिव लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग की क्लीनिकल डायरेक्टर एवं एचओडी डॉ. निशा कपूर ने बताया कि जिस तरह नया साल नयी आशा लेकर आता है, ठीक वैसे ही एक बच्चे का आगमन भी परिवार में नयी उम्मीद लेकर आता है। इसलिए अनेक लोग साल के पहले दिन डिलीवरी कराने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में फरीदाबाद के अलावा नोएडा और गुरुग्राम से भी महिलाएं डिलीवरी कराने आईं। ऑब्स्टेट्रिक्स एवं गायनोकॉलोजी विभाग की एसोसिएट क्लीनिकल डायरेक्टर एवं हेड यूनिट-2 डॉ. श्वेता मेंहदीरत्ता ने कहा कि सभी 10 बच्चे और उनकी मांएं स्वस्थ हैं।

Advertisement

Advertisement