Haryana-एएसआई सस्पेंड, जेई-ग्राम सचिव चार्जशीट, सरपंच पर कार्रवाई के निर्देश
अधिकारियों को चेतावनी : हम जनता के लिए हैं और जनता के लिए काम करना होगा। समय पर हो समस्याओं का निदान
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 10 जनवरी
कैथल में शुक्रवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में परिवहन मंत्री अनिल विज ने सीवन निवासी शिकायतकर्ता मुकेश कुमार के मकान में आई दरारों के मामले में पंचायती विभाग की लापरवाही से हुए नुकसान में तत्कालीन ग्राम सचिव और जूनियर इंजीनियर को चार्जशीट करने के आदेश जारी कर दिये। मंत्री के सामने मकान में दरार आने की शिकायत को पिछली बैठक में पेंडिंग रखा गया था। आज बैठक में भी इस पर कोई समाधान नहीं हो पाया है। ऐसे में मंत्री अनिल विज ने ग्राम सचिव और जूनियर इंजीनियर को चार्जशीट करने के आदेश दिए और डीसी को सरपंच के खिलाफ भी कार्रवाई करने काे कहा है। इसके साथ ही शिकायकर्ता के मकान की रिपोर्ट बनाने के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिये। इसके लिए कुरुक्षेत्र इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम मकान का मुआयना करेगी। वह अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। बैठक में कुल 13 मामले रखे गए, जिनमें पांच पुराने तथा आठ नए मामलों पर सुनवाई की गई।
अन्य शिकायत सुनते हुए मंत्री विज ने बैठक में किठाना गांव में स्कूल बस चालक की लापरवाही के कारण आठ वर्षीय बच्चे की मौत मामले में जांच अधिकारी एएसआई सुखदेव को निलंबित कर दिया। विज ने कहा कि एएसआई ने मामले में ढिलाई बरती और समय पर कार्रवाई नहीं की। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने उस पर समझौते का दबाव बनाया। इस मामले में मंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्ती से जांच करने के आदेश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे समय से काम करें। हम जनता के लिए हैं और जनता के लिए काम करना होगा।
इस अवसर पर डीसी प्रीति, एडीसी दीपक बाबू लाल करवा, जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल, जिला भाजपा अध्यक्ष मुनीष कठवाड़, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश संधू, डीएमसी सुशील कुमार, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, एचएसवीपी के ईओ वकील अहमद, कैथल एसडीएम अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रेलवे की तर्ज पर प्रदेश के बस अड्डों पर भी मिलेगा पौष्टिक भोजन : विज
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम जल्द ही बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे हैं। इसमें दोनों तरह की सुविधा होगी आप चाहे प्रीपेड सुविधा लें या पोस्टपेड सुविधा लें। इसकी प्रक्रिया चल रही है। उन्हाेंने कहा कि रोडवेज के लिए 750 नई बसें खरीदी जा रही हैं। बस अड्डों पर लोगों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन मिल, इसके लिए विभाग को पहले टूरिज्म विभाग व फिर रेलवे के साथ बातचीत करने को कहा गया है। यदि बात सिरे चढ़ती है तो रेलवे की तर्ज पर हरियाणा के बस अड्डों पर भोजन की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
दिल्ली में हार मान चुकी आप
दिल्ली के चुनाव पर अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुरझाए और लटके हुए चेहरे हैं। उनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार मान चुकी है। अरविंद केजरीवाल ने जो कल बयान दिया है कि यूपी और बिहार से लाकर यहां पर वोट बनाए जा रहे हैं। क्या यूपी और बिहार के लोग बिकाऊ हैं। यह आम आदमी पार्टी की बौखलाहट है, वह अपना चुनाव हार चुके हैं। दिल्ली में भाजपा की जीत होगी।
किसानों के मामले में ‘आप’ की नीयत पर संदेह
अनिल विज ने कहा कि किसानों का धरना पंजाब में चल रहा है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। अरविंद केजरीवाल किसानों के लिए बहुत कुछ दहाड़ते हैं। वहां पर डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं परंतु उनकी पार्टी ने कुछ नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दिए वह उसका भी पालन नहीं कर रहे हैं। यह सब कुछ देखकर आम आदमी पार्टी की सरकार की नीयत पर शक हो रहा है कि यह लोग किसी अनहोनी का इंतजार तो नहीं कर रहे हैं ताकि यह राजनीतिक खेल खेल सकें।