Haryana-उपायुक्त ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण
भिवानी, 15 जनवरी (हप्र)
उपायुक्त महावीर कौशिक ने लोगों से शराब व अन्य प्रकार की ड्रग्स के सेवन से बचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। युवा वर्ग खेल व शिक्षा में आगे बढ़कर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।
उपायुक्त महावीर कौशिक ने बुधवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शराब व अन्य ड्रग्स के सेवन से जीवन में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं पैदा हो जाती है। नशे की लत के कारण बेचैनी व अनियंत्रित मूड आदि जैसी गड़बड़ियां होने लगती हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में नशे के आदि लोगों को फिर से मुख्यधारा में लाने के लिए बेहतर सुविधाएं हैं। जिला वासियों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने अस्पताल में दाखिल व ओपीडी में आए मरीजों से बातचीत की और इन सभी ने सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद था।