मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana : उकलाना में मुख्यमंत्री का आगमन 22 को, एडीसी ने लिया प्रबंधों का जायजा

05:12 AM Dec 20, 2024 IST
उकलाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत समारोह स्थल का जायजा लेतीं अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा एवं हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन। -निस

उकलाना मंडी, 19 दिसंबर (निस)
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा तथा हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर उकलाना में 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत समारोह स्थल का दौरा किया। उन्होंने कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को समय रहते तमाम प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि उकलाना में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन से पहले सभी जरूरी औपचारिकताएं, सुरक्षा के सभी प्रबंधन, निर्बाध बिजली सप्लाई, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग तथा आमजन, वीआईपी, मीडिया के बैठने का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कु मार सावन ने बताया कि समारोह स्थल का जायजा लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पूर्व मंत्री अनूप धानक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार जनहित के काम कर रही है। कार्यक्रम को लेकर हर वर्ग में उत्साह है।

Advertisement

Advertisement