मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-आजादी के आंदोलन में हरियाणा का विशेष योगदान : बड़गुज्जर

04:27 AM Jan 24, 2025 IST
तोशाम के बीएलजेएस कॉलेज में प्रदर्शनी का अवलोकन करते हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर व अन्य। -हप्र

भिवानी, 23 जनवरी (हप्र)

Advertisement

हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर ने कहा है कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आर्थिक उन्नति, सामाजिक सरोकार सहित प्रत्येक क्षेत्र में हरियाणा का उल्लेखनीय योगदान रहा है। इतिहास हमें आगे बढ़ने लिए प्रेरित करता है। युवा पीढ़ी को इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए।
वाइस चेयरमैन बृहस्पतिवार को बीएलजेएस महाविद्यालय में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी हरियाणा और इतिहास एवं संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा लगाई गई दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले उन्होंने प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन किया।
हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर ने कहा कि कोई देश आगे बढ़ रहा है तो उसके पीछे उसका इतिहास है। इतिहास हमें आगे बढ़ने लिए प्रेरित करता है। अपने पूर्वजों से हमने जीना सीखा है।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य हमारी आने वाली युवा पीढ़ी हमारे स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जान सके और कैसे-कैसे कब-कब किस प्रकार समाज व परिस्थितियां रही और उसके बाद देश को स्वतंत्र करने के लिए अहम भूमिका हरियाणा की रही।
वाइस चेयरमैन विजेंद्र बड़गुज्जर ने महाविद्यालय प्रांगण में रूद्राक्ष का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डीएसपी दलीप सिंह, ट्रस्टी देवेंद्र शर्मा, समाजसेवी सुरेश सैनी, श्याम वशिष्ठ, जसवंत सिंह, जोगेंद्र जांगड़ा, डॉ. सुरेश धानिया, यशपाल महता, डॉ. महेंद्र सिंह, समाजसेवी सीताराम सिंगल संजय गुप्ता सहित महाविद्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement