मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

haryana-आगरा नहर सेक्टर 8 से गांव घरोरा तक फोर लेन बनेगी सड़क

04:28 AM Jan 16, 2025 IST

फरीदाबाद, 15 जनवरी (हप्र)

Advertisement

जिला फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आगरा नहर सेक्टर 8 से गांव घरोरा तक एमआईटीसी मुख्य चैनल के उपलब्ध आरओडब्ल्यू के भीतर फोर लेन सड़क का निर्माण किया जायेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर और पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा तथा आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा मांग की गई थी और इस सड़क पर लगभग 81 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधीक्षण अभियंता, गुरुग्राम सर्कल, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर शाखाएं गुरुग्राम ने बताया था कि एचएसएमआईटीसी ने लगभग 30 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की थी और एक मुख्य चैनल का निर्माण किया था जिसे एमआईटीसी चैनल नंबर 1 कहा जाता है और फीडर चैनल जिसे एमआईटीसी चैनल नंबर 1 और 2 कहा जाता है, फरीदाबाद जिले में बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि मंझावली में यमुना पर पुल का निर्माण पूरा हो चुका है और इसके निर्माण के बाद फरीदाबाद मंझावली रोड पर यातायात में भारी वृद्धि होगी, जिससे जाम की स्थिति पैदा होगी। इस समस्या के समाधान के लिए एमआईटीसी की भूमि का उपयोग फरीदाबाद को मंझावली और नोएडा से गांव घरोरा के माध्यम से जोड़ने के लिए नई सड़क के विकास के लिए किया जा सकता है।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से होकर गुजरेगी रोड

डीसी ने बताया कि प्रस्तावित सड़क डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से होकर गुजरती है और वर्तमान में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में 2 मीटर और 3 मीटर चौड़ाई वाले 2 वीयूपी प्रदान किए गए हैं। फोर लेन सड़क के निर्माण के लिए, यहां प्रत्येक 9 मीटर चौड़ाई के न्यूनतम 2 वीयूपी की आवश्यकता होगी। साथ ही मामले में आगे बढ़ने से पहले, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की 30 हेक्टेयर भूमि को सरकारी विभागों के बीच भूमि हस्तांतरण के लिए 2021 की मौजूदा नीति के अनुसार पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) को हस्तांतरित किया जाना आवश्यक होगा।

Advertisement

Advertisement