चरखी दादरी, 16 जनवरी (हप्र)पिछले दिनों गांव रानीला में डीसी, एसपी की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगाये रात्रि दरबार के दौरान गांव में पेयजल के अवैध कनेक्शनों को लेकर आई शिकायत पर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। डीसी के आदेशों के बाद दूसरे दिन ही जनस्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में अभियान चलाते हुए चार दर्जन पेयजल के अवैध कनेक्शनाें को जेसीबी की सहायता से उखाड़ दिया है। पुलिस की मौजूदगी में चले अभियान के दौरान टीम द्वारा अवैध कनेक्शनों को उखाड़ा गया।बता दें कि डीसी मुनीश शर्मा व एसपी अर्श वर्मा की अध्यक्षता में 14 जनवरी को गांव रानीला में रात्रि दरबार लगाया गया था। दरबार के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल के अवैध कनेक्शनों की शिकायत लिस्ट के साथ डीसी मुनीश शर्मा के समक्ष की तो तुरंत संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे। डीसी के आदेशों के दूसरे ही दिन जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मनोज कुमार व सुपरवाइजर नवीन कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम के साथ अवैध कनेक्शनों को उखाड़ने का अभियान चलाया।सुपरवाइजर नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम के साथ गांव के बाहरी क्षेत्र में जेसीबी की सहायता से दो दिन के दौरान करीब 50 कनेक्शनों को उखाड़ा गया है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा अवैध कनेक्शन उखाड़ने का अभियान लगातार जारी रहेगा।