Haryana-सूरजकुंड क्राफ्ट मेला: पानीपत जेल में बना सामान व फर्नीचर होगा आकर्षण
बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 10 जनवरी
अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला इस बार 7 से लेकर 23 फरवरी तक लगने वाला है। इस क्राफ्ट मेले को लेकर पानीपत जेल के अनेकों बंदियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। मेले में जेल विभाग के लगने वाले स्टॉल के लिये पानीपत जेल के बंदियों द्वारा हैंडलूम के अनेक उत्पाद और फर्नीचर की विभिन्न आइटमें बनानी शुरू कर दी है।
पिछले सूरजकुंड मेले में भी पानीपत जेल के बंदियों द्वारा बनाये गये हैंडलूम के उत्पाद एवं फर्नीचर को बहुत अच्छा रिस्पोंस मिला था और अच्छी बिक्री भी हुई थी।
पानीपत एक टेक्सटाइल नगरी होने के नाते यहां की जेल के बंदियों द्वारा हैंडलूम के विभिन्न तरह के उत्पाद दरी, मैट, कुशन, हैंड टावल व एप्रन आदि क्राफ्ट मेले के लिये बनाये जाते हैं। पिछली बार मेले में हैंडलूम के इन उत्पादों को बहुत से लोगों द्वारा पसंद किया गया। कई विदेशी सैलानियों को भी हैंडलूम के यहीं उत्पाद बहुत पसंद आये थे। इस बार भी पानीपत जेल की वर्कशॉप में बंदियों द्वारा हैंडलूम के इन्हीं उत्पादों को बनाया जा रहा है।
फूलों से बने गुलाब जल की छायेगी महक :इस बार सूरजकुंड मेले के लिये गुलाब जल भी बनाया जा रहा है। उसे छोटी पैंकिग में भरकर जेल वाले स्टाल पर रखा जाएगा। गुलाब जल पानीपत जेल में ही लगे हुए गुलाब के फूलों से बनाया जा रहा है।
पिछले वर्ष की ज्यादा डिमांड वाली चीजों पर फोकस
जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सूरजकुंड मेले में पिछले साल ज्यादा डिमांड वाली चीजों पर फोकस किया जा रहा है। इसको लेकर बंदी अभी से हैंडलूम के अलग-अलग उत्पाद और फर्नीचर में विभिन्न आइटमें बना रहे हैं। इस बार नये आधुनिक डिजाइनों में सामान बनाया जा रहा है ताकि देखते ही लोगों को पसंद आ सके।
उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्राफ्ट मेले में पानीपत जेल में बनाये गये सामान को लोगों का बहुत ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिलेगा।