For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-करनाल में 4.92 करोड़ से बना फिल्टरयुक्त स्विमिंग पूल तैयार, आम जनता लिये खुलेगा एक अप्रैल से

04:00 AM Jan 11, 2025 IST
haryana करनाल में 4 92 करोड़ से बना फिल्टरयुक्त स्विमिंग पूल तैयार  आम जनता लिये खुलेगा एक अप्रैल से
करनाल में नवनिर्मित इंडोर स्विमिंग पूल। -हप्र
Advertisement

रमेश सरोए/हप्र
करनाल, 10 जनवरी
प्रदेश में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 4 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से बना फिल्टरयुक्त इंडोर स्विमिंग पूल तैयार हो चुका है। इसे एक अप्रैल को जनता के खोल दिया जाएगा। क्योंकि इस समय भीषण ठंड का प्रकोप चल रहा है। इसके साथ ही पंचायती राज विभाग द्वारा इंडोर स्विमिंग पूल को खेल विभाग को सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
इंडोर स्विमिंग पूल की विशेषता है कि ये ओलंपिक साइज का अर्थात 8 लेन का बनाया गया है, जिससे खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा स्विमिंग पूल को फिल्टर युक्त बना है। इससे दूषित पानी स्वयं ही साफ हो जाएगा। विभागीय अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इसे खेल विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा, इसके बाद विभाग यहां पर एक कोच रखेगा, स्विमिंग पूल को चलाने के लिए अपने नियम कायदे बनाएगा।

Advertisement

जनता की मांग पर किया 6 से 8 आठ लेन

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 2016 में शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय इंद्री में ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल बनाने की घोषणा की थी, उस वक्त इसे 6 लेन बनाने की योजना थी, लेकिन जनता की मांग पर इसे 8 लेन कर दिया गया। 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्विमिंग पूल का उद‍्घाटन किया। प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया इंडोर स्विमिंग पूल उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त हैं, जो कि एकड़ में बनाया गया है।

शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में एक एकड़ में 4.92 करोड़ की लागत से इंडोर स्विमिंग पूल बनाया गया हैं। जिसे ठंड की वजह से एक अप्रैल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। खेल को विभाग को स्विमिंग पूल सुपुर्द करने की तैयारी चल रही हैं। जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएगी।
-परमिंद्र सैनी, एक्सईएन, पंचायती राज विभाग, करनाल

Advertisement
Advertisement
Advertisement