मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरविंदर कल्याण ने रैन बसेरे में सुविधाओं का लिया जायजा

08:41 AM Dec 08, 2024 IST
घरौंडा में शनिवार को विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण बरसत रोड स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए। -निस

घरौंडा, 7 दिसंबर (निस)
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को बरसत रोड स्थित रैन बसेरे का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरे में किसी भी राहगीर को दिक्कत नहीं आनी चाहिए और जरूरतमंदों के लिए पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। सर्दी का मौसम शुरू होते ही रैन बसेरे में लोगों को ठहरने व अन्य सुविधा को जांचने के लिए शुक्रवार को हरविंद्र कल्याण ने नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और रैन बसेरे का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि बरसत रोड स्थित रैनबसेरे का निर्माण 2019 में किया गया था और अभी तक इस बसेरे में लगभग 12 हजार लोग रात को रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे का निर्माण होने से लोगो को काफी लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि रैनबसेरे में खाने, बिस्तर, बेड सहित सभी सुविधा मुहैया कराई गई है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में सीएचसी भी खोली गई है। जिसमे निशुल्क कोई भी ऑनलाइन किसी प्रकार का आवेदन कर सकता है।

Advertisement

Advertisement