हर्षवर्धन ने साइन किये 2400 करोड़ के एमओयू
शिमला, 30 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में विदेशी निवेश काे बढ़ावा देने के लिए उद्याेग मंत्री हर्षवर्धन चाैहान की अध्यक्षता में दुबई गई उद्याेग विभाग की टीम ने मंगलवार काे ‘अरब हेल्थ 2024’ कार्यक्रम के दाैरान 2400 कराेड़ रूपए के निवेश काे लेकर पांच कंपनियाें के साथ एमओयू साइन किये। इससे प्रदेश में 4000 लाेगाें काे प्रत्यक्ष व परोक्ष राेजगार मिलेगा। बल्क ड्रग सेक्टर में निवेश काे लेकर सबसे नया एमओयू साइन किये गए। उद्याेग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति के उद्याेग मंत्री की अध्यक्षता में कंपनियाें के साथ एमओयू साइन किये। हस्ताक्षरित एमओयू के अनुसार मेडिकल डिवाइस सेक्टर में 295 कराेड़ का निवेश होगा। पर्यटन और आयुष सेक्टर में 350 करोड़, ग्रीन एनर्जी में भी 350 करोड़ तथा हेल्थ केयर सेक्टर में 250 कराेड़ रूपए के निवेश काे लेकर एमओयू साइन किये गए हैं। उद्याेग मंत्री द्वारा दुबई में विदेशी निवेशकाें काे ऊना और नालागढ़ में बल्क ड्रग फार्मा पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क की जानकारी प्रदान करने के बाद निवेशकाें ने प्रदेश में फार्मा सेक्टर में निवेश काे लेकर अपनी दिलचस्पी दिखाई और विभाग के साथ समझाैता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।